खरगोन। शहर के डाबरिया मार्ग पर नगर पालिका ने स्वच्छता के चलते ट्रेंचिंग ग्राउंड पर देश का पहला क्रिकेट ग्राउंड बनाया गया हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रशासन और पत्रकारों के बीच इस ग्राउंड पर मैत्री टेनिस क्रिकेट मैच 16 -16 ओवर का खेला गया.
गणतंत्र दिवस पर प्रशासन और पत्रकारों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच, कृषि मंत्री ने थामा बल्ला
खरगोन: देश के पहले ट्रेंचिंग ग्राउंड को क्रिकेट ग्राउंड में तब्दील करने के बाद गणतंत्र दिवस के मौके पर मैत्री टेनिस क्रिकेट मैच 16 -16 ओवर का खेल खेला गया. ये मैच पत्रकारों और प्रशासन के बीच खेला गया. जिसमें प्रशासन की टीम 8 रन से जीत गई.
कृषिमंत्री सचिन यादव ने कहा कि प्रशासन ने अनोखी पहल की है. इस मैच के माध्यम से पूरे देश में एक अच्छा संदेश जाएगा. वहीं नगरपालिका ने असफल कार्य को सफल कर दिखाया है और खरगोन पूरे देश में स्वच्छता सर्वेक्षण में पहला स्थान प्राप्त करेगा.
वहीं निमाड़ रेंज के डीआईजी मनोहरलाल वर्मा ने कहा कि ये मैच हमेशा यादगार रहेगा क्योंकि ट्रेंचिंग ग्राउंड को क्रिक्रेट ग्राउंड में तब्दील किया गया है, जिससे सोच सकते हैं कि कलेक्टर और नगरपालिका सीएमओ ने कितनी मेहनत की होगी. निश्चित ये एक अच्छा प्रयास है. इस तरह का समर्पण मिलता रहेगा तो प्रदेश और देश को सर्वशाक्तिशाली होने से कोई नहीं रोक पाएगा.