खरगोन।शहर के एक निजी स्कूल की दीवार में CAA और NRC के विरोध में नारा लिखा गया, जिसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन ने पुलिस से की है. मामला खरगोन के बाल शिक्षा निकेतन का है, जहां अज्ञात लोगों ने स्कील की दीवार पर आजादी के नारे लिखे. शिकायत के बाद मौके पर हंड्रेड डायल की टीम ने प्रबंधन से पूरी जानकारी लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
CAA और NRC के विरोध में स्कूल की दीवार में लिखा गया नारा, प्राचार्य ने की पुलिस से शिकायत
CAA और NRC के विरोध में खरगोन के एक स्कूल की दीवार में नारा लिखे जाने से विरोध में स्कूल प्रबंधन ने पुलिस से शिकायत की है.
स्कूल की दीवार में लिखा गया नारा
स्कूल के प्राचार्य प्रवीण कुमार मीणा ने कहा कि कुछ दीवारों पर पहले आजादी लिखी थी, अब नो एनआरसी नो एनपीआर नो सीएए जैसे शब्द स्प्रे से लिखे गए हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर में किया गया कृत्य निंदनीय है, लोगों को समझना चाहिए कि इस तरह का कृत्य शिक्षा के मन्दिर में नहीं करना चाहिए.
Last Updated : Feb 10, 2020, 4:52 PM IST