मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी सरकारः कृषि मंत्री - commissioner

सचिन यादव ने फिर दोहराया कांग्रेस सरकार तीन क की सरकार है. क से किसान, क से कांग्रेस और क से कमलनाथ. प्रदेश में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

कृषि मंत्री

By

Published : Mar 1, 2019, 10:22 PM IST

खरगोन। कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि इंदौर कमिश्नर ने नियमों के तहत खरगोन जिला सहकारी समिति को भंग करने की कार्रवाई की है. साथ ही किसान कर्जमाफी में गड़बड़ी को लेकर कहा कि ये कांग्रेस की सरकार है, किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, लापरहवाही करने वाले और दोषियों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी.

किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी सरकारः कृषि मंत्री

दरअसल, जय किसान ऋण माफी योजना में गड़बड़ियां सामने आने पर कृषि मंत्री ने स्वीकार किया कि कुछ मामले ऐसे सामने आए हैं, जिनमें किसानों के नाम पर फर्जी ऋण निकाले गए हैं. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, जिला सहकारी बैंक संचालक मंडल भंग होने पर रजिस्ट्रार राजेश ने भी मीडिया से बातचीत की. उन्होंने मीडिया को बताया कि इंदौर संचालक मंडल में 15 निदेशकों में 8 डायरेक्टर कालातीत हो गए और 2 ने इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद नियमों के तहत इंदौर कमिश्नर ने ऐसी स्थिति में संचालक मंडल को भंग कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details