मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 58 जोड़ों का हुआ विवाह, गृहस्थी शुरू करने के लिए दी गई आर्थिक मदद - मुख्यमंत्री कन्यादान योजना

जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत रविवार को 58 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ. योजना के तहत हर जोड़े के अकाउंट में 51 हजार रुपए भी डाले जा रहे हैं. जिसमें 3000 व्यवस्था के लिए समिति को दी जा रही है.

samuhik vivah khargone

By

Published : Mar 4, 2019, 10:11 AM IST

खरगोन। जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत रविवार को 58 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ. योजना के तहत हर जोड़े के अकाउंट में 51 हजार रुपए भी डाले जा रहे हैं. जिसमें 3000 व्यवस्था के लिए समिति को दी जा रही है.

दरअसल रविवार को खरगोन शहर के गौरी धाम क्षेत्र परिसर में सर्वार्थ हितार्थ सेवा संस्थान के तत्वावधान में सामाजिक न्याय विभाग के सहयोग से निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक रवि जोशी ने भी हिस्सा लिया.

samuhik vivah khargone

आयोजित सम्मेलन मे 58 जोड़ों के विवाह हुए. इस मौके पर गायत्री परिवार ने सभी जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया. समिति के पंढरी निगोड़े ने बताया कि पिछले 5 सालों से वे सम्मेलन करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आदिवासी हरिजन मुसलमान समाज बहुत गरीब है, इसके चलते इस आयोजन से गरीब लोगों की शादी भी हो जाती है और उन्हें गृहस्थी शुरू करने के लिए आर्थिक मदद भी दी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details