खरगोन। टैगोर पार्क स्थित नीलकंठ मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर बारात निकाली गई, जिसमें बारात के आगे दो घुड़सवार हाथ में पताका लेकर चल रहे थे, तो वहीं बग्गी में साधु-संत सवार थे. बाराती के तौर पर श्रद्धालुओं ने जमकर डांस किया.
शिव बारात में बग्गी पर सवार दिखे साधु-संत, जमकर थिरके श्रद्धालु - shiv procession
महाशिवरात्रि के मौके पर खरगोन जिले में भी शिव बारात का आयोजन किया गया. शिव बारात शहर के नीलकंठेश्वर मंदिर से निकली गई. बारात में साधु संत बग्गी पर सवार दिखाई दिए, वहीं श्रद्धालु डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए.
वहीं आयोजक राजेश वर्मा ने बताया कि महाकाल सेवा समिति बीते 5 सालों से महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव-पार्वती की बारात निकालती है. जिसमें आदिवासी लोकनृत्य दल के साथ-साथ साधु संत भी बारात में शामिल होते हैं.
वही पुजारी जगदीश ठक्कर ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव पार्वती की बारात निकाली गई है, जिसमें संतों का आगमन भी हुआ है.जिसमें अखिल भारतीय संत खंडवा के गजेंद्र चैतन्य महाराज, मानपुर गणेश मन्दिर के अच्च्युत्तम महाराज और कालिका मंदिर खरगोन के मोनी बाबा का आशीर्वाद और सानिध्य मिल रहा है.