मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिव बारात में बग्गी पर सवार दिखे साधु-संत, जमकर थिरके श्रद्धालु - shiv procession

महाशिवरात्रि के मौके पर खरगोन जिले में भी शिव बारात का आयोजन किया गया. शिव बारात शहर के नीलकंठेश्वर मंदिर से निकली गई. बारात में साधु संत बग्गी पर सवार दिखाई दिए, वहीं श्रद्धालु डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए.

sage-saints-seen-riding-on-buggy-in-shivas-procession-devotees-danced-fiercely-in-khargone
धूमधाम से नकाली गई शिव बारात

By

Published : Feb 21, 2020, 4:37 PM IST

Updated : Feb 21, 2020, 4:45 PM IST

खरगोन। टैगोर पार्क स्थित नीलकंठ मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर बारात निकाली गई, जिसमें बारात के आगे दो घुड़सवार हाथ में पताका लेकर चल रहे थे, तो वहीं बग्गी में साधु-संत सवार थे. बाराती के तौर पर श्रद्धालुओं ने जमकर डांस किया.

धूमधाम से नकाली गई शिव बारात

वहीं आयोजक राजेश वर्मा ने बताया कि महाकाल सेवा समिति बीते 5 सालों से महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव-पार्वती की बारात निकालती है. जिसमें आदिवासी लोकनृत्य दल के साथ-साथ साधु संत भी बारात में शामिल होते हैं.

वही पुजारी जगदीश ठक्कर ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव पार्वती की बारात निकाली गई है, जिसमें संतों का आगमन भी हुआ है.जिसमें अखिल भारतीय संत खंडवा के गजेंद्र चैतन्य महाराज, मानपुर गणेश मन्दिर के अच्च्युत्तम महाराज और कालिका मंदिर खरगोन के मोनी बाबा का आशीर्वाद और सानिध्य मिल रहा है.

Last Updated : Feb 21, 2020, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details