मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन में औसत से अधिक हुई बारिश, 4 जिलों में हाई अलर्ट

खरगोन जिले में कई दिनों बाद बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जहां 24 घंटे में 2 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है. हालांकि मौसम विभाग ने जिले सहित आसपास के 4 जिलों को हाई अलर्ट पर रखा है.

rainfull occurs
खरगोन में हुई रिमझिम बारिश

By

Published : Aug 22, 2020, 8:26 PM IST

खरगोन। बीते कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को राहत मिली है, जहां 21 अगस्त यानी शुक्रवार की शाम से लगातार रिमझिम बारिश हो रही है, जिसके बाद 24 घंटे में 2 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है. अब तक कुल 640.4 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है. जून से लेकर अगस्त माह तक 630 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, जिसकी तुलना में 30 एमएम अधिक बारिश हुई है. मौसम विभाग ने जिले सहित आसपास के 4 जिलों को हाई अलर्ट पर रखा है.

खरगोन में हुई रिमझिम बारिश

कई दिनों बाद आखिरकार 20 अगस्त की शाम से ही बादल घिरने लगे और शुक्रवार शाम से बारिश का दौर शुरू हुआ. बीच-बीच में तेज बारिश भी 1-2 तहसीलों में देखने को मिली. पिछले 24 घंटे में जिले की 10 तहसीलों में 54.5 औसत (2 इंच से अधिक) वर्षा हुई है. इस तरह एक जून से 22 अगस्त तक 640.4 औसत वर्षा हो चुकी है, जबकि गत वर्ष जिले में 610.3 औसत बारिश दर्ज की गई थी.

भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में सनावद तहसील में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. यहां 157 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जबकि बड़वाह में 104 मिमी, महेश्वर में 66 मिमी, सनावद में 53 मिमी, भीकनगांव में 38 मिमी, गोगावां में 35 मिमी, खरगोन में 27 मिमी, सेगांव में 25 मिमी, झिरन्या में 24 मिमी और भगवानपुरा में 16 मिमी बारिश हुई है. मौसम विभाग ने जिले सहित 4 अन्य जिलों में अत्यधिक बारिश की चेतावनी दी है. पिछले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है, इसलिए एहतियातन घरों से बाहर नहीं निकलने व नदी किनारे जाकर सेल्फी नहीं लेने की हिदायत दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details