खरगोन।रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद सरकार एक्शन में आ गई है. पूरे शहर में कर्फ्यू लागू कर दिया. सरकार के आदेश पर दंगाइयों के घरों को चिन्हित कर अवैध अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई शुरू हो गई है. मंगलवार को हुई कार्रवाई में देर रात तक 3 होटलों और दो बेकरियों को जमीदोज कर दिया गया. यह कार्रवाई जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर पालिका ने संयुक्त रूप से की.
दर्जन भर से ज्यादा संदिग्ध गिरफ्तार:एसडीएम मिलिंद ढोके ने बताया कि शाम 6 बजे के बाद खरगोन शहर के बस स्टैंड क्षेत्र की लजीज होटल, तालाब चौक स्थित मोहन टॉकीज के पास दो वक्त होटल और छोटी मोहन टॉकीज के काजीपुरा की एक बेकरी पर बुलडोजर चलाया गया. वहीं होटल व दुकानों में छिपे 14 संदिग्ध युवकों को भी पुलिस ने पकड़ लिया. कार्रवाई दौरान इंदौर संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा, आईजी राकेश गुप्ता, कलेक्टर अनुग्रहा पी. अपर कलेक्टर एसएस मुजाल्दा, एसडीएम मिलिंद ढोके, नगर पालिका सीएमओ प्रियंका पटेल सहित एसएएफ, आरएएफ और पुलिस बल मौजूद रहा.