खरगोन। सांसद गजेंद्र पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कांग्रेस को जमकर घेरा और कहा कि कांग्रेस का जन्म देश को आजाद कराने के लिए हुआ था लेकिन आज कांग्रेस देश को तोड़ने वाली पार्टी बनती जा रही है.
सांसद गजेंद्र पटेल ने कहा कि स्वदेशी अपना कर लोकल फॉर वोकल की तर्ज पर देश को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है. इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का जन्म देश को आजाद कराने के लिए हुआ था लेकिन आज कांग्रेस देश तोड़ने का काम कर रही है. नरेंद्र मोदी देश का पहले पीएम है जो देश की सीमाओं पर जाकर सैनिकों से मिलते हैं. सरकार ने कई फैसले देश हित मे लिए हैं लेकिन कांग्रेस असंतोष फैला रही है. ये भी पढ़ें-मध्यप्रदेश को असामाजिक तत्वों का टापू बनाना चाहती है बीजेपी: सज्जन सिंह वर्मा
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सांसद गजेंद्र पटेल ने कहा कि जो देश में हमले हुए हैं, देश में दंगा फैलाने, तोड़फोड़ करने की जांच की जाए तो ऐसे लोगों के नाम कहीं न कहीं सामने आएंगे. बता दें, सज्जनसिंह वर्मा ने हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे मामले को लेकर शिवराज-योगी सरकार पर मिलीभगत का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि इन दोनों ही सरकारों ने अपराधियों को अपने राज्यों में संरक्षण देने का काम किया है.
कलंकनाथ सरकार कोरोना के आने से गिरी
खरगोन-बड़वानी सांसद गजेंद्र पटेल ने कहा कि मध्यप्रदेश की कलंकनाथ सरकार कोरोना संक्रमण के आने के दौरान अपने अंतरर्कलह से गई है. असंतोष होने के कारण महाराजा साहब के साथ मंत्री और विधायक साथ आए हैं. क्योकि इन्हें पता है कि 15 सालों में शिवराज सिंह चौहान ने हर वर्ग के लिए काम किया है.