खरगोन । प्रदेश की संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ एक दिवसीय दौरे पर महेश्वर के बड़ी गांव पहुंची. जहां पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों ने मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ से शिकायत की. ग्रामीणों ने बताया कि पानी में फ्लोराइड होने की वजह से पीने योग्य में नहीं है. जिसके बाद मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने अधिकारियों की क्लास लगाई.
मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने अधिकारियों को लगाई फटकार साधौ ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि ये पानी आप पी सकते हैं, जिस पर अधिकारियों ने मना करते हुए जल्द समस्या का समाधान करने के बात कही.
मामले पर मंत्री जी का कहना है कि विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक होने की शिकायते हैं, जिसके लिए मनमोहन सरकार से 21 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करवाई थी, लेकिन एमपी की पूर्व की सरकार ने इस राशि में बंदरबांट की, मैंने अधिकारियों से जल्द ही पेयजल उपलब्ध कराने की बात कही है.
वहीं एसडीएम ने बताया कि यहां पर पानी में फ्लोराइड की समस्या है ये ग्राम समूह योजना के तहत चिन्हित होकर पाइपलाइन डाली जा चुकी है, जल्द ही हर संभव प्रयास कर पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा.