खरगोन। दिव्यांगों के विकास के लिए जिला शिक्षा केन्द्र ने जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया. जिसमें दिव्यांग बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. दिव्यांग बच्चों के विकास के उद्देश्य से जनपद शिक्षा केंद्र खरगोन अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के लिए कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. यह प्रतियोगिता बुधवार को डाइट परिसर के अतिरिक्त कक्षों में आयोजित की गई. इस दौरान गायन, नाटक, चित्रकला, रंगोली, नृत्य, प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. बीआरसी एमडी महाजन ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान रांगोली में प्रथम संजय और द्वितीय शीतल रहीं.
नाटक, चित्रकला, रंगोली के साथ नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन
दिव्यांग बच्चों के विकास के मकसद से जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगित पहले, दूसरे स्थान पर आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया.
दिव्यांग बच्चों के लिए प्रतियोगिता का आयोजन
चित्रकला में प्रथम सचिव, द्वितीय सोनाक्षी, गायन में प्रथम गोपाल, द्वितीय अलफिना रहीं. सभी विजेताओं को कलर पेंसिंल, स्कूल बैग और प्रमाण पत्र दिए गए.