मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में 8वें स्थान पर रहा खरगोन, छात्राओं का दबदबा

हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम आज घोषित हो गया है, जिसमें खरगोन जिला 8 वें स्थान पर रहा. रिजल्ट में पिछले साल की तुलना में इस साल आठ फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. जिला शिक्षा अधिकारी ने अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए टीचर्स और पैरेंट्स के लिए बधाईयां दी हैं.

Girl students won
छात्राओं ने मारी बाजी

By

Published : Jul 4, 2020, 8:24 PM IST

खरगोन । प्रदेश में हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम आज घोषित हो गया है, जिसमें खरगोन का 8वां स्थान रहा. पिछले साल का परीक्षा परिणाम 60.8 फीसदी था, जबकि इस साल का रिजल्ट 69.5 फीसदी रहा, जिसमें 8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे ने बताया, इस साल 17 हजार 729 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 12 हजार 225 छात्र पास हुए हैं. फर्स्ट डिवीजन में 7 हजार के करीब और सेकेंड डिवीजन में 5 हजार के करीब छात्र पास हुए हैं.

हाई स्कूल परीक्षा परिणाम

जिले में प्रथम ओर द्वितीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों में छात्राएं ज्यादा हैं. इस रिजल्ट में 63 फीसदी छात्र पास हुए वहीं 73 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं. इस साल जिले के पिपलिया की एक छात्रा छठवें स्थान पर, बड़वाह का एक छात्र सातवें और कसरावद का छात्र प्रदेश में 9वें स्थान पर आया है. जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया, उनकी टीम समय-समय पर मॉनिटरिंग करती रही, जिसके चलते यह परिणाम आए हैं. अधिकारी ने अभिभावकों, प्राचार्यों और सहयोगी टीम को बधाई दी है. जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा, वे कोशिश करेंगे कि जिला आने वाले समय में 8वें स्थान से पहले स्थान पर आएं.

ऐसा रहा परीक्षा परिणाम

जिले की मेरिट सूची में सात छात्रों ने जगह बनाई है, जिसमें पहले स्थान पर कसरावद की मानसी यादव ने 295/300, दूसरे स्थान पर पिपलियाबुजुर्ग की छात्रा पलक सिटोले ने 393/400 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान और तीसरे स्थान पर भीकनगांव की विनती कुशवाहा 392/400, सनावद की मुस्कान मंडलोई ने 294/300, राहतकोट की अंजली दोगान्या ने 393/400, पिपलियाबुजुर्ग की पूर्णिमा पूरे ने 392/400 और खरगोन के हर्षित पंड्या ने 294/300 अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details