खरगोन। कोतवाली थाने के सौमित्र नगर मे विद्युत पोल से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. युवक खंभे पर चढ़कर काम कर रहा था इसी दौरान उसका पांव फिसल गया जिससे वह नीचे आ गया. आदिवासी युवक की मौत के बाद जिला अस्पताल मे भीड़ जमा हो गई. जहां भारी पुलिस बल के साथ एसडीएम पहुंचे और स्थिति को संभाला. मृतक एमपीईबी के कांट्रैक्टर के अंडर में मजदूरी का कार्य कर रहा था. मामले में ठेकेदार सहित एमपीईबी पर लापरवाही का आरोप लगा है.
अस्पताल में हंगामा: रविवार सुबह पोस्टमार्टम से पहले जिला अस्पताल में परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया. हालात बिगड़ते देख अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया. मृतक आदिवासी समाज का होकर बड़ी संख्या में समाज के महिला पुरुष अस्पताल पहुंचे थे. एसडीएम ओम नारायण सिंह ने बताया ग्राम बड़ी निवासी खेलतिराम डावर नाम का युवक विद्युत ठेकेदार नितिन मालवीय के साथ काम करता था. शाम करीब 5 बजे उसे अस्पताल लाए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ठेकेदार मालवीय के मुताबिक खेलतिराम पोल पर चढ़कर काम कर रहा था इसी दौरान फिसल गया. गिरने से उसे गंभीर चोट आई थी जिससे उसकी मौत हो गई.