खरगोन।खरगोन जिले के बड़वाह में बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक यात्री बस बनिहार के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में सवार 3 लोगों की मौत हो गई और 20 से भी अधिक लोग घायल हो गए हैं. घायलों को बड़वाह के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. जानकरी के अनुसार, बस इंदौर से खंडवा जा रही थी. बस में 50 लोग सवार थे. घायलों को एम्बुलेंस की मदद से बड़वाह के सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है. बस इतनी तेज गति से चल रही थी कि पलटने के बाद सड़क से 7 फिट नीचे घसीटते हुए चली गई. जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बस 40 सीटर है.
बस ने मारी 4-5 पलटी: इंदौर से बस में सवार यात्री मंसूरी ने बताया कि वे इंदौर से सनवड़ जा रहा थे, इसी बीच ओवर टेक करने के चक्कर में बस का एक पहिया सड़क से उतर गया. बस स्पीड में थी और सड़क पर बस लाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर 4-5 बार पलटी खा गई. बड़वाह एसडीओपी ने कहा कि सुबह सूचना मिली थी कि बागफल के पास शर्मा बस जो इंदौर से खंडवा जा रही थी, वह बगफल के पास पलट गई. जिस पर हमारा पूरा स्टॉफ मौका स्थल पर पहुंच कर एम्बुलेंस कि मदद से बड़वाह अस्पताल पहुंचाया गया है. उन्होंने बताया कि घटना में एक महिला समेत 3 यात्रियों की मौत हो गई है.