खरगोन। जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में कुल 35 चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है. बताया जा रहा है कि, इस गिरोह के तार मुंबई समेत कई महानगरों में हुए वाहन चोरी के मामलों से जुड़े हैं. पुलिस ने इस गिरोह से एक लाख बीस हजार रुपयों के साथ एक कार और दो बाइकें जब्त की हैं.
पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह, 35 वारदातों को दे चुका है अंजाम
खरगोन पुलिस ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस से पूछताछ में आरोपियों ने कुल 35 चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है.
पुलिस की गिरफ्त में अन्तराज्यीय चोर गिरोह
एसपी सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि, भगवानपुरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, चार संदिग्ध युवक दो बाइकों पर सवार होकर कहीं जा रहे हैं. जिस पर पुलिस ने घेराबन्दी करके चारों को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही पूछताछ में इस बड़े वाहन चोर गिरोह का खुलासा हुआ.
Last Updated : Feb 24, 2020, 7:26 PM IST