मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मौसमी बीमारियों के प्रकोप से बचाने के लिए मैदान में उतरा स्वास्थ्य विभाग - स्वास्थ्य विभाग खरगोन

मौसमी बीमारियों सहित बड़े पैमाने पर डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी घातक बीमारियां फैलने की संभावना बढ़ी हैं. जिसे लेकर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सुनील वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने ब्लॉक स्तर पर कॉम्बेट टीमें बनाकर काम पर लगा दी हैं.

District Hospital Khargone
खरगोन जिला अस्पताल

By

Published : Aug 26, 2020, 6:32 PM IST

Updated : Aug 26, 2020, 8:32 PM IST

खरगोन।जिले में कोरोना महामारी के साथ-साथ मौसमी बीमारियों सहित बड़े पैमाने पर डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी घातक बीमारियां फैलने की संभावना बढ़ी हैं. जिसे लेकर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सुनील वर्मा ने ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने जिला और ब्लॉक स्तर पर कॉम्बेट टीमें बनाकर काम पर लगा दी हैं. इसके साथ ही मैदानी अमला भी लार्वा सर्वे के नाम को देख रहा है. मौसमी बीमारियों से सम्बंधित प्रतिबंधात्मक उपाय किए जा रहे हैं, ताकि इसे फैलने से रोका जा सके. आम तौर पर मौसमी बीमारियों के मरीज जिला चिकित्सालय आते थे लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण, सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सावधानियां रखने लोग नियमित चैकअप के लिए अस्पताल नहीं आ रहे हैं.

मौसमी बीमारियों के प्रकोप से बचाने के लिए मैदान में उतरा स्वास्थ्य विभाग

जिला मलेरिया अधिकारी ने लोगों को सलाह देते हुए कहा कि अगर किसी भी तरह की मौसमी बीमारी के लक्षण जैसे, खांसी, सर्दी या बुखार लगे तो पास के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर इलाज कराएं और इसे अपने आसपास फैलने से रोकें.

Last Updated : Aug 26, 2020, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details