खंडवा। शहर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह के तहत रविवार को ग्रीन कार्ड शिविर लगाया गया. ट्रैफिक थाने में लगे इस शिविर में लोगाें को यातायात नियमों के बारे मे जानकारी दी गई. इसके साथ ही उनसे वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने की अपील की. पुलिस ने 60 से अधिक ग्रीन कार्ड बनाए हैं.
रविवार को ग्रीन कार्ड शिविर में सुबह करीब 10 बजे से ही लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हाे गया था. यहां ट्रैफिक डीएसपी संतोष काेल ने शिविर का विधिवत शुभारंभ किया. इसके पश्चात यहां पर ग्रीन कार्ड बनवाने के लिए आए हुए लोगों के दस्तावेजों की जांच आरक्षक शुभम और अन्य पुलिसकर्मियाें ने की. इस दौरान सुबेदार धरम जामोद ने लोगों को यातायात नियमों से अवगत कराया और उनसे नियमों की पालन करने की भी अपील की.