खरगोन। मध्यप्रदेश शासन के उपार्जन केंद्र बन्द करने के आदेश ने किसानों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. इन्हीं समस्याओं के निवारण के लिए उमरखली गांव के किसान SDM ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
खरगोन: आक्रोशित किसानों ने सौंपा ज्ञापन, की उमरखली उपार्जन केंद्र बंद न करने की मांग - उपार्जन केंद्र
उपार्जन केंद्र बंद किए जाने से परेशान किसान एसडीएम ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने ज्ञापन सौंपकर केंद्रों को बंद न करने की मांग की.
प्रशासन ने उमरखली के उपार्जन केंद्र को बंद कर किसानों को फसल सीधे वेयरहाउस लाने के लिए कहा है. इससे किसानों की मुसीबतें बढ़ गई हैं. किसानों का कहना है कि वेयरहाउस तक जाने वाला रोड ठीक नहीं है. साथ ही उन्होंने बताया कि वेयर हाउस दूर होने की वजह से उन्हें ट्रांसपोर्ट का काफी खर्चा उठाना पड़ेगा, इसलिए किसान एसडीएम ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने ज्ञापन सौंपकर उपार्जन केंद्र बंद न करने की मांग की.
वहीं एसडीएम अभिषेक गहलोत ने बताया कि शासन से आए आदेश पर सभी उपार्जन केंद्रों को बंद किया जाना है. उमरखली के किसानों की बताई गई परेशानियों की जांच की जाएगी और उसी हिसाब से प्रशासन उनकी मदद करेगा.