मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़ती सब्जी, परेशान इंसान....हे भगवान, क्या करे किसान

COVID-19 के कारण लगे लॉकडाउन का असर किसानों पर देखनो को मिल रहा है. किसानों की सब्जियों की फसल सड़ने लगी है, जिससे भूसे की जगह किसान अपनी भैसों को टमाटर खिला रहे हैं. वहीं किसानों ने इसको लेकर सरकार से मुआवजे की मांग की है.

crop devastation
फसल खराब होने से परेशान किसान

By

Published : Apr 22, 2020, 3:47 PM IST

Updated : Apr 22, 2020, 4:56 PM IST

खरगोन। COVID-19 की माहमारी के चलते जिले के किसानों को यातयात और संसाधन नहीं मिल रहे हैं. जिससे फसलें और सब्जियां खराब होने लगी हैं. सब्जियों के खराब होने के चलते किसानों ने अपनी उपज भैसों को देना शुरू कर दिया है.

फसल खराब होने से परेशान किसान

जिले के सेगावां में लॉकडाउन के कारण गांव गोलवाडी के किसानों की हालत बेहद खराब हो रही है. खेतों में लगी उनकी हरी सब्जियां सूखने लगी हैं. पूरे क्षेत्र में कोरोना वायरस के चलते संसाधनों की कमी हो रही है. जिससे सब्जियां खेतों में सड़ने और सूखने लगी हैं.

किसान टमाटर जानवरों को खिलाने के लिऐ विवश हो गए हैं. क्योंकि बाजार में टमाटर कोई खरीद ही नहीं रहा है. गोलवाडी के किसान महिराम पाटीदार ने 2 एकड़, राकेश यादव ने 10 एकड़ जमीन पर टमाटर, लोकेश यादव ने दो एकड़ में भिंडी और कृष्णकांत यादव ने एक एकड़ मे गिलकी लगा रखी है. लेकिन लॉकडाउन के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे ये सब्जियां बिक नहीं रहीं हैं. वहीं किसानों ने शासन से उचित मुवावजे की मांग भी की है.

Last Updated : Apr 22, 2020, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details