खरगोन। लोकसभा चुनावों के आखिरी चरण का मतदान 19 मई को होना है. जिसके लिए आज मतदान सामग्री वितरित की गई. पुरुषों के साथ-साथ महिला मतदानकर्मियों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है.
आखिरी चरण की वोटिंग के लिए मतदाल रवाना, महिला मतदानकर्मियों में उत्साह - मतदान
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के लिए खरगोन में मतदान दल रवाना हो गए हैं. चुनाव संबंधी सामग्री भी वितरित कर दी गई है.
मतदान दल रवाना
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के लिए प्रशासन के साथ-साथ मतदानकर्मी भी पूरी तरह से तैयार हैं. 19 मई को होने वाली वोटिंग के लिए मतदान दल रवाना हो गए हैं. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाकर्मी भी शामिल हैं. वहीं मतदानकर्मी दीपिका सेठे का कहना है कि विधानसभा चुनाव में भी वे लोग अपनी भूमिका निभा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि वो सरकार की शुक्रगुजार हैं कि उन्हें भी मतदान दल में शामिल होने का मौका मिला है.