खरगोन। जिले के सेगांव तहसील के ग्राम पंचायत देवली के किराडिया फाल्या की प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं. दरअसल डिप्टी कलेक्टर और प्रभारी तहसीलदार राहुल चौहान प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने पाया कि प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के तौर पर नियुक्ति रामेश्वर रावत की है, लेकिन उनके स्थान पर एक 8वीं फेल युवक दयाल सिंह किराड़े बच्चों को पढ़ा रहा है.
शिक्षा का हाल 'बेहाल', सरकारी स्कूल में शिक्षक की जगह छात्रों को पढ़ाता मिला आठवीं फेल - Surprise inspection of primary school
खरगोन के किराडिया फाल्या गांव में डिप्टी कलेक्टर के किए गए प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें दो शिक्षक अनुपस्थित पाए गए. वहीं उनके स्थान पर आठवीं क्लास फेल लड़का बच्चों को पढ़ाता पाया गया, जिससे रामेश्वर रावत नाम के शिक्षक ने महीने के चार हजार रुपए पर रखा था.
डिप्टी कलेक्टर ने जब इस बात की पुष्टि के लिए ग्रामीणों से चर्चा की तो ग्रामीणों ने बताया कि यहां शिक्षक रामेश्वर रावत कई दिनों से स्कूल नहीं आए हैं. वहीं जब दयाल सिंह से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसे शिक्षक रावत स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए महीने के 4 हजार रूपए देता है.
वहीं डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए औचक निरिक्षण किए जा रहे हैं. इसी तहत किराडिया फाल्या के प्राथमिक शाला में निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि स्कूल में रामेश्वर रावत और झबरसिंह चौहान शिक्षकों की नियुक्ति की गई है, जो कि मौके से दोनों ही गायब थे. जब रजिस्टर देखा गया तो रजिस्टर में भी पिछले 5 दिनों से हस्ताक्षर नहीं पाए गए हैं. मामला का पंचनामा बनाकर कार्रवाई के लिए कलेक्टर के पास भेजा जाएगा.