खरगोन। मध्यप्रदेश सरकार में संस्कृति मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ खरगोन जिले में निकलने वाली 51वें शिवडोले में शामिल हुई. कार्यकम्र में मंत्री विजय लक्ष्मा साधौ भगवा रंग फेम शहनाज अख्तर और निमाड़ के मुकेश पंचोली के मंच पर पहुंचीं. विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि जब से प्रदेश में कमलनाथ सरकार आई तब से धार्मिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ 51वें शिवडोले कार्यक्रम में शामिल, भवगा फेम शहनाज अख्तर ने दी प्रस्तुति - भगवा रंग फेम शहनाज अख्तर
संस्कृति मंत्री विजय लक्ष्मी सौधो 51वें शिवडोले कार्यक्रम में शामिल हुई. उन्होंने कहा कि शिवडोले कार्यक्रम में भगवा फेम शहनाज अख्तर को बुलाकर उन्होंने सर्व धर्म समभाव की भावना को प्रदर्शित किया है.
उन्होंने कहा कि 51वें शिवडोले कार्यक्रम में भगवा फेम शहनाज अख्तार को लेकर सर्व धर्म समभाव की भावना प्रदर्शित की है. संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि प्रदेश के अंदर सभी विचार धाराएं, सभी धर्म कमलनाथ सरकार के नेतृत्व में फले- फूले और आगे बढ़े, ये हम करने जा रहे हैं.
साधौ ने कहा कि सर्व धर्म समभाव की भावना को बढ़ाने के लिए पहले भी ऐसा कार्यक्रमों में शामिल होते रहे है. सर्व धर्म समभाव को बढ़ाने के लिए प्रसिद्ध सिंगर शहनाज अख्तर को स्पेशल संस्कृति विभाग की ओर से बुलवाया गया है.