खरगोन।पूरा देश कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है. जिसमें जीत हासिल करने के लिए लोग अपने-अपने स्तर पर लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसी कड़ी में खरगोन जिले के भीकनगांव के कोविड सेंटर में मरीज अपना विल पावर बढ़ाने के लिए आदिवासी नृत्य का सहारा ले रहे है. ताकि कोरोना के चलते तनाव में ना आए.
भीकनगांव के कोविड सेंटर में कोरोना मरीज द्वारा आदिवासी अंचल के प्रसिद्ध गीतों पर नाचते गाते अपने आपको तनाव मुक्त रखा जा रहा है. जहां हर रोज कोरोना मरीज कभी आदिवासी धुनों पर नृत्य, कभी योग, दौड़ और अन्य गतिविधियां करके एक खुशनुमा वातावरण बनाए रखते हैं.