मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन में कांग्रेस ने प्रोफेसरों के खिलाफ क्यों की शिकायत

खरगोन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शासकीय महाविद्यालय के दो प्रोफेसरों के खिलाफ जिला निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई है.

कांग्रेस कार्यकर्ता

By

Published : May 7, 2019, 8:46 AM IST

खरगोन। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शासकीय महाविद्यालय के दो प्रोफेसरों के खिलाफ निर्वाचन कंट्रोल रूम में शिकायत की है. बताया जा रहा है कि प्रोफेसरों द्वारा बीजेपी के पक्ष में मतदान करने को लेकर किए गए पोस्ट पर यह शिकायत दर्ज की गई है.

खरगोन में शासकीय महाविद्यालय के दो प्रोफेसरों पर बीजेपी के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की शिकायत निर्वाचन शाखा के कंट्रोल रूम में की गई है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिकायत के जरिए प्रोफेसर पर उचित कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस के जिला प्रवक्ता नासिर पठान का कहना है कि शासकीय महाविद्यालय में पदस्थ प्रोफेसर डॉ शैल जोशी और अशोक गुप्ता द्वारा बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की बात कही गई है.

प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत दर्ज

नासिर पठान के ने कहा कि ईवीएम स्ट्रांग रूम रखी गई है. जिससे हो सकता है कि पार्टी विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए कोई भी गड़बड़ी हो सकती है. प्रोफेसर शैल जोशी का कहना है कि उन्होंने इस तरह की पोस्ट नहीं की है. वहीं उन्होंने किसी और पर इस तरह का पोस्टर डालने की बात कही है. जबकि महाविद्यालय के प्राचार्य आरएस देवड़ा का कहना है कि जिला निर्वाचन जो आदेश देगा वैसी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details