मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छठ पूजा के तीसरे दिन महिलाओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य - छठ पूजा

जिले के बडवाह में महिलाओं ने छठ पूजा के तीसरे दिन नर्मदा के तट पर पूजन अर्चना कर अस्त होते सूर्य जल चढ़ाया. साथ ही नर्मदा जी में दीपदान भी किया.

Chhath puja
महिलाओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य

By

Published : Nov 21, 2020, 7:32 AM IST

Updated : Nov 21, 2020, 2:38 PM IST

खरगोन। जिले के बड़वाह में यूपी बिहार के निवासरत परिवारों ने शुक्रवार को नर्मदा तट पर छठ पूजा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया. तीन दिनों से चल रहे पर्व के तीसरे दिवस छठ पर महिलाओं ने नर्मदा के तट पर छठी माता की पूजा अर्चना के साथ अस्त होते सूर्य की पूजा व अर्ध्य देकर अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद मांगा.

छठ पूजा के तीसरे दिन महिलाओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य
शुक्रवार शाम को अस्त होते सूर्य की आराधना करने के लिए महिला-पुरुष नावघाट खेड़ी स्थित नर्मदा नदी पहुंचे. सभी ने सामूहिक रूप से एकत्र होकर सूर्य देवता को अर्ध्य देकर पूजा की. शाम चार बजे से ही व्रतधारी महिलाएं और पुरुष तट पर पहुंचने लगे थे. पुरुष सिर पर रखी टोकरी में फल, मुली, गन्ना और ठेकुआ, आटे एवं शक्कर से बना व्यंजन इत्यादि रखकर चल रहे थे. वहीं महिलाएं हाथो में आरती की थाल लिए आगे बढ़ रही थी. जैसे ही सूर्यदेव अस्त होने के करीब पहुंचे महिलाएं थाली और कलश लेकर नर्मदा के जल में खड़ी होकर पूजा की. इस दौरान महिलाओं ने सूर्यदेव को जल चढ़ाया. जब तक सूर्यदेव पूरी तरह से अस्त नहीं हुए, महिलाए पानी में ही खड़ी रही. इसके बाद महिलाओं ने घाट पर मां नर्मदा की पूजा की, और दीपदान भी किया.

व्रतधारी महिलाओं ने बताया कि तीसरे दिन महिलाओं ने पूरे दिन निर्जल उपवास किया व रात्रि के समय अपने घर में छठी माता के भजन भी गाए. शनिवार की सुबह सूर्योदय होते ही सूरज की आराधना के साथ ही पर्व का समापन हुआ. इस अवसर पर नर्मदा तट पर बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे.

Last Updated : Nov 21, 2020, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details