मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

9 जिलों के चालक परिचालकों ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए मां नर्मदा को ज्ञापन सौंपा

खरगोन जिले में बुधवार को एबी रोड पर नौ जिलों के चालक परिचालकों ने पद यात्रा निकाल कर शासन प्रशासन को सद्बुद्धि के लिए मां नर्मदा को ज्ञापन सौंपा. साथ ही मांगे पूरी ना होने पर भोपाल में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

Bus operators protest in khargone
चालक परिचालकों ने निकली पदयात्रा

By

Published : Sep 9, 2020, 8:46 PM IST

खरगोन। खरगोन जिले में चालक परिचालकों की हड़ताल जारी है. बुधवार को जिले से गुजरने वाले बॉम्बे आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नौ जिलों से आए चालक परिचालक नारे बाजी करते हुए खलघाट पल पर पहुंचे. जहां मां नर्मदा से मुख्यमंत्री और बस मालिकों को सद्बुद्धि की कामना करते हुए ज्ञापन सौंपा.

चालक परिचालकों ने मां नर्मदा को सौंपा ज्ञापन

भारतीय मजदूर संघ के जिला महामंत्री नरेंद्र पटेल ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले चालक परिचालक संघ ने हाइवे स्थित निमरानी से पदयात्रा निकाली है. शासन प्रशासन और मुख्यमंत्री मामा शिवराज को सद्बुद्धि के लिए मां नर्मदा को ज्ञापन ज्ञापन सौंपकर विनती की है. हमारी मांग है कि बस मालिकों का 5 माह का टेक्स माफ किया है, उसका 5 प्रतिशत चालक परिचालकों को दिया जाए, जिसके हम उनके आभारी रहेंगे.

चालक परिचालकों ने निकली पदयात्रा

वहीं चालक परिचालक संघ के संभागीय अध्यक्ष ने कहा कि 3 सूत्रीय मांगों को लेकर आज पद यात्रा निकाली है. जिसमें चालक परिचालक को कोरोना योद्धा का दर्जा दिया जाए. बस ऑपरेटरों को 5 माह का वेतन दिया जाए. साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चालक परिचालक के लिए घोषणा की थी, उसपर अमल किया जाए. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान सभी को कुछ न कुछ राहत मिली है. लेकिन चालक परिचालकों पर सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया. यदि मांगे पूरी नहीं की गई तो 53 जिलों के चालक परिचालकों द्वारा भोपाल में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details