खरगोन।मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के दौरान आयुर्वेद की ओर लोगों का रुझान बढ़ा है. जिससे शासन की ओर से आयुष अधिकारियों को निर्देश मिले हैं कि अस्पताल परिसरों में आयुर्वेद से संबंधित पौधों का रोपण किया जाए. जिससे लोगों को पता चल सके कि कौन सा पौधा किस बीमारी को ठीक करता है.
खरगोन जिले के जिला आयुष अधिकारी डॉ वासुदेव आसलकर ने बताया कि कोरोनाकाल के दौरान आम जनता का आयुर्वेद की तरफ रुझान बढ़ा है, जिससे मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्षा ऋतु के दौरान जिले के आयुर्वेदिक औषधालयों में खाली जगहों पर ये पौधे लगाए जाएंगे. इसके लिए 16 किस्म के पौधों की लिस्ट जारी की गई है.