मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन जिले के आयुर्वेद अस्पताल परिसर में लगाए जा रहे आयुर्वेदिक पौधे

एमपी सरकार की ओर से सभी अधिकारियों को जिले के आयुर्वेदिक अस्पतालों में औषधीय पौधे लगाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके चलते खरगोन शासकीय अस्पतालों में 16 किस्म के आयुर्वेदिक पौधे लगाए जा रहे हैं.

Khargone News
खरगोन न्यूज

By

Published : Jul 22, 2020, 4:49 PM IST

खरगोन।मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के दौरान आयुर्वेद की ओर लोगों का रुझान बढ़ा है. जिससे शासन की ओर से आयुष अधिकारियों को निर्देश मिले हैं कि अस्पताल परिसरों में आयुर्वेद से संबंधित पौधों का रोपण किया जाए. जिससे लोगों को पता चल सके कि कौन सा पौधा किस बीमारी को ठीक करता है.

खरगोन जिले के जिला आयुष अधिकारी डॉ वासुदेव आसलकर ने बताया कि कोरोनाकाल के दौरान आम जनता का आयुर्वेद की तरफ रुझान बढ़ा है, जिससे मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्षा ऋतु के दौरान जिले के आयुर्वेदिक औषधालयों में खाली जगहों पर ये पौधे लगाए जाएंगे. इसके लिए 16 किस्म के पौधों की लिस्ट जारी की गई है.

उन्होंने बताया कि निर्देश के बाद इन 16 किस्म के पौधों को आयुर्वेदिक औषधालयों में लगाना है और अगर वहां जगह की कमी होती है तो इन्हें स्कूल कॉलेज में लगाये जाने के आदेश दिए गए हैं.

साथ ही पौधों पर नाम पट्टिका लगाकर पौधे का विवरण लिखा जाएगा है, कि पौधे की जड़ किस काम में आ सकती है, तना किस काम में आएगा और पत्तियां किस काम में आएंगी. जिससे आम लोगों को आयुर्वेद के प्रति जानकारी मिल सकेगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details