खरगोन। जिले के कसरावद में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान जनता को मंच से संबोधित करते हुए पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. यादव ने कहा कि सरकार के पास नीतियां नहीं होने से अब धर्म के आधार पर जनता को बांटने का काम कर रही है, उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर ये बात कही.
भाईचारे से रहने वाले लोगों को लड़ा रही है केंद्र की सरकार: अरुण यादव
खरगोन में पूर्व पीसीसी अध्यक्ष अरुण यादव ने सीएए को लेकर कहा कि केंद्र सरकार के बाद अब कोई नीतियां नहीं बची हैं, इसलिये देश के लगों को लड़ाने का काम कर रही है.
खरगोन जिले के कसरावद में आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव कहा कि केंद्र सरकार के पास कोई नीतियां नहीं बची है, अब रंगा बिल्ला की सरकार भाईचारे के साथ रहने वाले हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई चारों धर्मों के को लड़ाने का काम कर रही है.
यादव ने कहा कि देश की जनता इन्हें समझ चुकी है और इनके बहकावे में नहीं आने वाली, उन्होंने महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की हार का उदाहरण देते हुए कहा कि जनता अब इन्हें बहुत अच्छे से समझ चुकी है और उसी का परिणाम पिछले दो चुनाव हैं.