मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर : इंजीनियर ने नगर पालिका कर्मचारी के लिए बनाया हैंड्स फ्री हैंड वॉश

खरगोन में नगर पालिका के एक इंजीनियर निगम के कर्मचारियों के लिए हैंड्स फ्री हैंड वॉश बनाया है. दरअसल नगर पालिका के कर्मचारी अलग अलग संक्रमण से जुड़े कार्य करते हैं.

By

Published : Apr 7, 2020, 9:28 PM IST

an engineer of municipal corporation made hands free handwasher of municipal workers in khargone
खरगोन मेंं लगा हैंड्स फ्री हैंड वॉश

खरगोन। जिले में नगर पालिका कर्मचारी अलग अलग जगह सक्रमण का कार्य करते है. जिससे वह स्वयं पीड़ित न हो और उनका संक्रमण किसी ओर मे न लगे जिसके लिए नगरपालिका ने अपने कर्मचारियों को बचाने के लिए हैंड्सफ्री हेंड वॉशर लगाया है.

खरगोन मेंं लगा हैंड्स फ्री हैंड वॉश

नगरपालिका के सामने बने गेरेज प्रभारी गोविंद सेंगर ने बताया कि नगरपालिका कर्मचारी अलग अलग क्षेत्रों में कार्य करते है, जिन्हें बार बार हाथ धोना पड़ता है. जिससे एक के हाथ से दूसरे के हाथ मे संक्रमण फैल की आशंका रहती थी. जिसे नगरपालिका के एक इंजीनियर ने व्हाट्सअप पर सेना द्वारा एक हैंड्स फ्री हैंड वॉश बनाया है. साथ ही हैंड वॉश के लिए पांव से चलने वाला पम्प लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details