खरगोन। जिले में नगर पालिका कर्मचारी अलग अलग जगह सक्रमण का कार्य करते है. जिससे वह स्वयं पीड़ित न हो और उनका संक्रमण किसी ओर मे न लगे जिसके लिए नगरपालिका ने अपने कर्मचारियों को बचाने के लिए हैंड्सफ्री हेंड वॉशर लगाया है.
कोरोना का कहर : इंजीनियर ने नगर पालिका कर्मचारी के लिए बनाया हैंड्स फ्री हैंड वॉश - corona pandemic
खरगोन में नगर पालिका के एक इंजीनियर निगम के कर्मचारियों के लिए हैंड्स फ्री हैंड वॉश बनाया है. दरअसल नगर पालिका के कर्मचारी अलग अलग संक्रमण से जुड़े कार्य करते हैं.
खरगोन मेंं लगा हैंड्स फ्री हैंड वॉश
नगरपालिका के सामने बने गेरेज प्रभारी गोविंद सेंगर ने बताया कि नगरपालिका कर्मचारी अलग अलग क्षेत्रों में कार्य करते है, जिन्हें बार बार हाथ धोना पड़ता है. जिससे एक के हाथ से दूसरे के हाथ मे संक्रमण फैल की आशंका रहती थी. जिसे नगरपालिका के एक इंजीनियर ने व्हाट्सअप पर सेना द्वारा एक हैंड्स फ्री हैंड वॉश बनाया है. साथ ही हैंड वॉश के लिए पांव से चलने वाला पम्प लगाया है.