मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन : कृषि मंत्री सचिन यादव ने किसानों को वितरित किए ऋण माफी योजना के प्रमाणपत्र - farmers loan

जिले के बड़वाह में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत कृषि मंडी में  कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने10250 किसानों के 69 करोड़ 15 लाख 63 हजार रुपये कर्ज माफी के प्रमाण पत्र वितरित किया.

किसान को प्रमाण पत्र देते हुए

By

Published : Mar 2, 2019, 10:39 AM IST

खरगोन। जिले के बड़वाह में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत कृषि मंडी में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने10250 किसानों के 69 करोड़ 15 लाख 63 हजार रुपये कर्ज माफी के प्रमाण पत्र वितरित किया.


वहीं कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी लेकिन हमको एक ऐसी विरासत मिली जिसमें किसानों की हत्या, महिलाओं पर अत्याचार और आदिवासी भाइयों पर अत्याचार में नंबर वन रहा है.
वहीं कांर्यक्रम में मंत्री सचिन यादव ने किसानों को ऋण माफी पत्र वितरित किया. जिसमें प्रथम किसान दीपक रावत का एक लाख 87 हजार रुपये का ऋण माफी पत्र दिया गया. इसके साथ ही अन्य किसानों को भी ऋण माफी पत्र दिए गए. कार्यक्रम के दौरान खण्डवा के अनुजा उपाध्याय द्वारा खेला गणगौर ग्रुप के कलाकारों ने सोना रूपा गणगौर नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी.

video


इस दौरान इंदौर ईच्छापुर किलर हाइवे को लेकर पूछे गये सवाल पर कृषि मंत्री ने कहा कि हमें एक पूरी अव्यवस्था विरासत में मिली है. बहुत सारे क्षत्रों को नजर अंदाज किया गया है. हमारी सरकार को पूरे दो महीने भी बनने को नहीं हुए हैं, फिर भी हम प्राथमिकता के आधार पर सभी मामले संज्ञान में लेकर हल करने की कोशिश कर रहे हैं.वहां कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता कुलदीप सिंह भाटिया, नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति अनिल राय, संजय गुप्ता डोंगर खंडाला, क्षेत्रीय विधायक सहित जिला कलेक्टर गोपालचन्द्र डाड, एसपी सुनील कुमार पाण्डेय व कृषि अधिकारी और हजारों का संख्या में किसान उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details