खरगोन। शासकीय महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरु हो चुकी है, जिसके चलते बड़े पैमाने पर छात्र-छात्राएं कॉलेज पहुंच रहे हैं. कोरोना से सुरक्षा के साथ कॉलेज स्टाफ भी लगा हुआ है. प्राचार्य आरएस देवड़ा ने बताया कि 5 अगस्त से ऑन लाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
कॉलेज में एडमिशन शुरू, कोरोना से बचाव के लिए किए इंतजाम - कॉलेज के एडमिशन
खरगोन के शासकीय महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके लिए कॉलेज प्रबंधन ने कोरोना से बचाव के इंतजाम भी किए हैं, वहीं लोगों को कोरोना का डर भी सता रहा है.
कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया शुरू
ऑनलाइन प्रक्रिया के बाद विद्यार्थियों के दस्तावेज वेरिफिकेशन चल रहा है. इसके लिए हमने सैनेटाइजर और ट्रेम्प्रेचर मापी की व्यवस्था की. जिससे कोरोना से बचाव हो सके. साथ ही हमने 15 काउंटर बनाए हैं, जिससे विद्यार्थियों को परेशानी न हो. बता दें कि खरगोन के शासकीय महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसके लिए छात्र-छात्राएं कोरोना के डर के बीच कॉलेज पहुंच रहे हैं.