खरगोन। मध्यप्रदेश में हथियार बनाने और बेचने वाले कुख्यात अपराधी लगातार सक्रिय हैं, जिसकी वजह से पीएचक्यू से एक आदेश जारी हुआ है, जिसमें अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की बात कही गई है. इस पर जिलेभर में लगातार कार्रवाई भी की जा रही है, जिसके तहत पुलिस ने हथियार बेचने की फिराक में युवक से 12 पिस्टल जब्त कर लिए हैं.
12 अवैध पिस्टल के साथ तस्कर गिरफ्तार
पुलिस हेडक्वाटर के आदेश पर खरगोन में पुलिस ने 12 पिस्टल के साथ एक आरोपी को धर दबोचा, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है.
अवैध हथियारों की खरीदी और बिक्री रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी हुई है. इसके साथ तस्करों की धड़-पकड़ भी बदस्तूर जारी है. एएसपी जीतेन्द्र सिंह ने बताया कि पीएचक्यू से एक आदेश जारी किया गया था, जिसके तहत अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में सूचना के आधार पर गोगवां थाना क्षेत्र स्थित सिगनूर के रहने वाले अपराधी गुरचरण सिंह को 12 अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
यह आरोपी पहले भी पुलिस के गिरफ्त में आ चुका है, जो इस बार फिर पकड़ गया. दरअसल, आरोपी गुरचरण सिंह सिगनूर से भीकनगांव की ओर जा रहा था, तब बमनाला में पुलिस ने रोककर उससे पूछताछ की. इस दौरान झोले की चेकिंग भी की गई, जिसमें 12 अवैध पिस्टल मिले हैं.