खरगोन। मध्यप्रदेश में जब से कमलनाथ सरकार अस्तित्व में आई है उस दिन से प्रदेश में आए दिन बिजली कटौती हो रही है. जिससे लोग परेशान हो रहे है, जिससे चुनाव के वक्त प्रदेश सरकार की खूब किरकिरी हो रही है और कहा जा रहा है कि बिजली कटौती ने दिग्विजयसिंह सरकार के जमाने की याद दिला दी. मामले में मप्र विद्युत वितरण कंपनी ने 6 इंजीनियर और 8 आउट सोर्स कर्मचारियों को बर्खास्त किया है.
खरगोन: बिजली कटौती करना कर्मचारियों को पड़ा भारी, 6 इंजीनियर समेत 14 बर्खास्त - power company
प्रदेश में बिजली समस्या बनी हुई है, जिसको लेकर मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी ने कड़े कदम उठाते हुए खरगोन के 2 जेई समेत 6 इंजीनियर और 8 आउट सोर्स कर्मचारियों को बर्खास्त किया है.
प्रदेश में बिजली समस्या बनी हुई है, जिसको लेकर मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी ने कड़े कदम उठाते हुए खरगोन के 2 जेई समेत 6 इंजीनियर और 8 आउट सोर्स कर्मचारियों को बर्खास्त किया है. कार्यपालनयंत्री श्रीकांत बारस्कर ने बताया कि कर्मचारी, अधिकारियों ने विद्युत सप्लाय संबंधित शिकायतों निराकरण नहीं किया था. जिसके कारण यह विभागीय कार्रवाई की गई है.
वही भाजपा मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार का कहना है कि सरकार ने यह 73 दिन में 73 हजार ट्रांसफर कर उससे राशि जमा की थी. विद्युत वितरण कम्पनी के कर्मचारियों पर जो गाज गिरी है. वह भी इसी का एक हिस्सा है. कमलनाथ सरकार फेल हो चुकी है और इनकी असफलता का भाजपा पर फोड़ रही है.