मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Top 10 @ 11AM: एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर

सिर्फ ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

11 am madhya pradesh top ten news on etv bharat
ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

By

Published : Jul 26, 2022, 10:59 AM IST

दिल्ली, गुजरात, मध्यप्रदेश से लेकर गोवा तक बारिश के आसार

अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण और पश्चिम राजस्थान, गुजरात, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, विदर्भ के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है.

MP Tigers Death: "टाइगर स्टेट" में देश भर में सबसे ज्यादा बाघों की मौत, छिन सकता है एमपी से दर्जा

मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बाघों की मौत के आंकड़ों ने देश भर को पीछे कर दिया है, जो एक चिंता का विषय है. राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के आंकड़ों के मुताबिक टाइगर स्टेट का दर्जा प्राप्त मध्य प्रदेश में पिछले साढ़े 6 महीने में 27 बाघों की मौत हुई है.(Tiger State) राज्य को टाइगर स्टेट का दर्जा दिलाने में 124 बाघों के साथ बांधवगढ़ ने अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन यहां पिछले तीन साल में दो दर्जन से ज्यादा बाघों की मौत हो चुकी है. (MP Tigers Death)

Gwalior Rape Case: ममेरे भाई ने अपहरण कर किया रेप, पुलिस ने झांसी में दबिश देकर आरोपी को किया गिरफ्तार

ग्वालियर के मुरार इलाके से एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. (Gwalior Rape Case) पुलिस की पड़ताल में पता चला है कि, जिस युवक ने छात्रा के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है वह उसका ममेरा भाई है. आरोपी ने 3 दिन पहले नाबालिग का अपहरण कर लिया था.

Betul Satpura Leopard Gecko: "सतपुड़ा लियोपर्ड गेको" छिपकली रात में करती है शिकार, करिए आप भी दीदार...

बैतूल पावर जेनरेटिंग कंपनी के अस्पताल में एक दुर्लभ छिपकली के मिलने से हड़कंप मच गया. रेस्क्यू करने पहुंचे सर्पमित्र ने बताया कि यह छिपकली लगभग 20 सेंटीमीटर तक लम्बी हो सकती है. सर्पमित्र ने यह भी बताया कि ये छिपकली विषहीन होती है. इंसानों को किसी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाती. इसे विशेष संरक्षण देने की भी आवश्यकता है.

MP elephant Ruckus: मध्य प्रदेश में हाथियों के उत्पात को रोकने के लिए ली जाएगी ड्रोन की मदद

मध्य प्रदेश में हाथियों का उत्पात दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से आ रहे जंगली हाथियों के चलते राज्य की सीमा पर बसे लोगों को हाथियों के उत्पात का शिकार होना पड़ता है. ऐसे में अब हाथियों के मूवमेंट को मॉनिटर करने के लिए ड्रोन का उपयोग किया जायेगा.

kargil Vijay Diwas: रीवा के लाल कमलेश पाठक ने 'कारगिल युद्ध' में पाकिस्तान को चटाई थी धूल, सीने में 27 गोलियां खाकर देश के लिए हो गए शहीद

कारगिल दिवस पर ईटीवी भारत आज आपको एक ऐसे वीर सपूत की कहानी बताने जा रहा है. जिसने युद्ध के दौरान रण भूमि में पाकिस्तान की सैकड़ों दुश्मन सेना को अपने पराक्रम और साहस से धूल चटाई थी. पाकिस्तानी सेना को अपनी बंदूक की गोलियों से भूनकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था और मातृ भूमि की रक्षा करते हुए खुद देश के लिए हंसते-हंसते शाहीद हो गए. रीवा बैकुंठपुर स्थित जामू के निवासी शहीद मेजर कमलेश पाठक आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके शौर्य गाथा की चर्चा हर कोई करता है.

Mika Di Voti: मीका दी 'वोटी' के लाखों चाहने वाले, भोपाल की आकांक्षा बनेंगी इसकी दुल्हनिया

बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) को उनकी दुल्हन मिल गई है. अपनी फ्रेंड और फेमस एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी (Akanksha puri) को मीका ने अपनी दुल्हनिया के रूप में चुन लिया है. हालांकि, दोनों ने अभी शादी नहीं की है. मीका ने सिर्फ आकांक्षा को कंगन और वरमाला पहनाकर ये ऐलान किया है कि वो आकांक्षा को अपनी 'वोटी' के रूप में चुनते हैं.

भस्म आरती में बाबा महाकाल का अद्भुत श्रृंगार, भगवान ने मस्तक पर धारण किया "ॐ"

मंगलवार को उज्जैन में बाबा महाकाल का भस्म आरती के दौरान पंचामृत अभिषेक किया गया. भगवान ने मस्तक पर चांदी का 'ऊँ' व कुंदन जड़ा त्रिमुण्ड धारण किया. इसके बाद भगवान का भांग, चंदन,अबीर और उबटन से राजा के रूप में श्रृंगार किया गया. भगवान महाकाल को भस्मी अर्पित करके आरती की गई और उन्हें विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाया गया.

26 जुलाई का राशिफलः स्टूडेंट्स के लिए अच्छा होगा आज का दिन, जानें क्या कहता है आपका भाग्य

कैसा रहेगा आपका पूरा दिन.? पढ़ाई, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा.? क्या वैवाहिक जीवन में क्लेश से मिलेगी निजात.? पढ़ाई में बच्चों का मन नहीं लग रहा, क्या करें उपाय.? जानिए मध्य भारत के ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से आज का राशिफल.

26 जुलाई का पंचांगः श्रावण की मासिक शिवरात्रि आज, जानें आपके सितारों में क्या है खास

हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग- तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. जानिए मध्य भारत के ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से आज का पंचांग.

ABOUT THE AUTHOR

...view details