मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवाः प्रिंट मशीन खराब होने से कार्यालय के चक्कर काट रहे है वोटर्स, जिम्मेदार बने बेखबर - प्रिंट मशीन खराब

जिला निर्वाचन आयोग कार्यालय में वोटर कार्ड प्रिंट मशीन खराब होने से वोटर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं जिम्मेदार इसे बेखबर है.

प्रिंट मशीन खराब होने से कार्यालय के चक्कर काट रहे है वोटर्स

By

Published : Aug 24, 2019, 12:03 AM IST

खंडवा। 'सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो' यह नारा तो चुनाव के दौरान अपने सुना होगा. लेकिन जिला निर्वाचन आयोग कार्यालय में जो लोग अपना कामकाज छोड़ वोटर कार्ड बनवाने आ रहे है. उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. क्योंकि वोटर कार्ड प्रिंट मशीन पिछले 15 दिनों से खराब हैं. लेकिन जिम्मेदार इस सब से बेखबर है. जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

प्रिंट मशीन खराब होने से कार्यालय के चक्कर काट रहे है वोटर्स

खंडवा में आगामी महीनों में नगरीय निकाय चुनाव होने हैं. जिला निर्वाचन मतदाताओं से नाम जुड़वाने और संशोधन कराने की लाख अपील कर रहा हैं. लेकिन जब आम लोग अपना जिला निर्वाचन कार्यालय में वोटर कार्ड बनवाने पहुंचे रहे है तो उन्हे खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. अधिकारियों का कहना है कि अभी प्रिंटिंग मशीन खराब हैं तीन दिन बाद आना.

लोगों का आरोप है कि जिन्हें वोटर कार्ड बनाने का ठेका मिला वह लोगों से 300 की राशि लेकर बाहर से कॉर्ड बनवाने को कहता हैं. इस मामले में संयुक्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन शंकर लाल सिंघोडे का कहना है कि निजी ठेकेदार को नोटिस देने की बात कह रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details