मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Usha Thakur statement on Madarsa: अवैध मदरसों पर ऊषा ठाकुर का बयान, बोलीं- बच्चों को अवैध रुप से किया जाता है कैद

मध्य प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति और अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर ने मदरसों (Usha Thakur statement on Madarsa) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होनें अवैध मदरसे में 30 से 40 छोटे छोटे बच्चों की कैद पर कहा कि, हमें डर लगा कि, कहीं ये मानव तस्करी का मामला तो नहीं है.

Statement of Minister Usha Thakur about Madrasas
मंत्री उषा ठाकुर का मदरसों को लेकर बयान

By

Published : Aug 7, 2022, 10:32 PM IST

Updated : Aug 7, 2022, 10:57 PM IST

खंडवा। मदरसों को लेकर प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति और अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर ने खंडवा में बड़ा बयान दिया है. उत्तर प्रदेश और असम में मदरसों पर हुई कार्रवाई के बाद उन्होनें इशारों में अवैध रुप से संचालित हो रहे मदरसों की जांच की जाने की बात कही. साथ ही कहा कि, बच्चों को अवैध मदरसे में 30 से 40 छोटे छोटे बच्चें कैद है. बच्चों को रहने के लिए स्वच्छ वातावरण नहीं है, खाने पीने की व्यवस्था नहीं है. जबकि बच्चें राष्ट्र की संपति राष्ट्र की धरोहर होते हैं. उनकी रक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है, हमें डर लगा कि कहीं ये मानव तस्करी का मामला तो नहीं है. (Usha Thakur statement on Madarsa)

मंत्री उषा ठाकुर का मदरसों को लेकर बयान

Investigation Madrassas Of Mp: 7 हजार मदरसों का पंजीयन, 22 सौ को मान्यता, बाकियों को कहां से हो रही फंडिंग, बाल आयोग ने मदरसा बोर्ड से मांगी जानकारी

अवैध मदरसों पर कार्रवाई: रविवार को प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति और अध्यात्म मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री खंडवा में शपथ विधी कार्यक्रम में शामिल हुई. महापौर पद के शपथ समारोह के पश्चात मीडिया से चर्चा में उन्होनें कहा कि, ऐसे सभी मदरसों की जांच होनी चाहिए जिन्हें मदरसा बोर्ड की अनुमति नहीं है. जिन मदरसों ने जिला शिक्षा अधिकारियों से अनुशंसा नहीं कराई है, ऐसे हर मदरसा बंद होना चाहिए. क्योंकि ये अवैध मदरसे किस प्रकार का काम करेगें, इसकी जिम्मेदारी कोई ले नहीं सकता है. हमारे बाल आयोग के कुछ लोगों ने निरीक्षण किया, जिसमें देखा कि छोटे छोटे 30 से 40 छोटे छोटे बच्चे अवैध मदरसे में कैद हैं. बच्चों को रहने के लिए स्वच्छ वातावरण नहीं है.

Last Updated : Aug 7, 2022, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details