मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा में मिले दो नए कोरोना पॉजिटिव केस, 260 हुई कुल मरीजों की संख्या - खँडवा

खंडवा में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, वहीं आज भी दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें से एक सिविल लाइन और एक लवकुश नगर का है.

Two new positive cases found in Khandwa
खंडवा में मिले कोरोना के दो नए मामले

By

Published : Jun 6, 2020, 5:49 PM IST

खंडवा। देशभर में कोरोना लगातार अपना कोहराम मचा रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं प्रदेश के साथ-साथ जिलों में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में खंडवा जिले में कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें खंडवा के सिविल लाइन और लवकुश नगर में दो पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद खंडवा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 260 हो गई है.

जानकारी के मुताबिक इन दोनों कोरोना पॉजिटिव में एक न्यायिक सेवा के अधिकारी भी शामिल हैं जो भोपाल में है. वहीं दूसरा पॉजिटिव मरीज लवकुशनगर का बताया जा रहा है, खंडवा में कोरोना से 16 लोग अपनी जान गवा चुके हैं. पंधाना के पूर्व पॉजिटिव मृतक के भाई की आज इंदौर में ईलाज के दौरान मौत हो गई. उसके मौत का कारण माइनर अटैक बताया जा रहा है.

जिले में कुल कोरोना के 3356 सैम्पलों की जांच हो चुकी है. इसमें से 260 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, और 2811 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. क्षेत्र में 45 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details