खंडवा।जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जिले में कोरोना के तीन और नए मरीज मिले हैं. बीते 24 घंटे में जो 260 रिपोर्ट आई है, उनमें तीन मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद अब जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 59 हो गई है. खंडवा जिला प्रदेश के रेड जोन जिलों में शामिल है. जहां कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
खंडवा जिला अस्पताल के महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर योगेश शर्मा ने बताया कि आज जो 260 कोरोना के लिए गए सैंम्पलों की जांच रिपोर्ट आई है. उनमें तीन मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. तीनों मरीज खंडवा शहर के जिनमें से दो मरीज सिंधी कॉलोनी के बताए जा रहे हैं, जबकि एक मरीज गंज बाजार क्षेत्र का है. इन सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराकर उनका इलाज शुरु कर दिया गया है. जबकि उनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी भी इक्कठा की जा रही है.