खंडवा। लॉकडाउन के दौरान राशन की कालाबाजारी करने वाले अनाज माफिया असलम चौहान को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत जेल भेज दिया गया है, ये अनाज माफिया नागरिक आपूर्ति निगम के गोडाउन से अनाज उठाकर उन्हें सरकारी राशन की दुकानों तक भेजने के लिए ट्रांसपोर्टर का काम करता था.
अनाज की कालाबाजारी करने वाला अनाज माफिया गिरफ्तार, पांच ट्रक चावल जब्त
राशन की कालाबाजारी करने वाले एक अनाज माफिया को खंडवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपी के घर से लगभग 15 क्विंटल अनाज जब्त किया है.
पिछले दिनों माफिया ने गोदाम से 14 ट्रक अनाज लिया था, जिसमें से पांच ट्रक अपने घर के पास खड़ा कर लिया था, जिसके बाद पुलिस ने उसके घर से लगभग 5 ट्रक अनाज जब्त किया था. जिला प्रशासन ने अनाज की हेराफेरी की आशंका में असलम चौहान के खिलाफ कार्रवाई की थी, जिसके बाद कलेक्टर ने आवश्यक वस्तु अधिनियम और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत जेल भेज दिया.
पुलिस ने बताया कि असलम चौहान ने खंडवा जिले में मध्यप्रदेश के नागरिक आपूर्ति निगम के माध्यम से परिवहन का ठेका लिया था, उसने 5 ट्रक चावल अपने घर पर जमा कर लिया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसके घर से 5 ट्रक चावल बरामद करने के साथ ही 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.