खंडवा। वृक्षों के प्रति जुड़ाव की भावना और जागरुकता लाने के लिए पर्यावरण संरक्षण एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन खंडवा जिले में आयोजित किया गया है. इस अभियान के तहत मिनावा माल गांव में शासकीय प्राथमिक शाला के शिक्षकों ने सराहनीय पहल की, जिसके अंतर्गत शिक्षक जगदीश गौर ने खुद की जेब से दो हजार रुपए खर्च कर विद्यार्थियों और पालकों को एक-एक पौधे घर-घर जाकर वितरित किए.
कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए एक सप्ताह पहले से शिक्षक हेमराज पवार और शिक्षक जगदीश गौर द्वारा विद्यार्थियों और पालकों से बातचीत की गई. पौधे लगाने के लिए उचित जगह, खेत, खलियान की खाली जगह को चुनकर पालकों और विद्यार्थियों से पौधे लगाने के लिए गढ्ढे करवाए गए. उनमें काली मिट्टी डलवाई गई और उन खाली गड्ढों में पौधरोपण का कार्य किया गया. इस दौरान कुल 100 पौधों का रोपण किया गया.