खंडवा। स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के तहत पंधाना नगर परिषद द्वारा साफ-सफाई और स्वच्छता बरतने पर जोर दिया जा रहा है. इसके लिए रोजाना मुनादी की जा रही है. नगर परिषद सीएमओ एमआर बडोले ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के अंतर्गत नगर परिषद तैयारियों में जुटी हुई है. स्वच्छता अभियान के तहत नगर परिषद और स्वास्तिक संस्था द्वारा आम नागरिकों को जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही डस्टबिन के उपयोग पर जोर दिया जा रहा है.
स्वच्छता सर्वेक्षण-2021: खंडवा में स्वच्छता प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के मद्देनजर खंडवा जिले में साफ-सफाई बरतने पर जोर दिया जा रहा है. इसके लिए प्रतिदिन नगर परिषद द्वारा आम नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है.
स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित
सीएमओ के निर्देशानुसार नगर में स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने पेंटिंग, नारे, लेखन, निबंध प्रतियोगिता, चार्ट वीडियो, जिंगल सहित स्वच्छता चैंपियन की कहानी जैसी प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस मौके पर बच्चों को प्रशंसा पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर सीएमओ मंसाराम बड़ोले, स्वच्छता निरीक्षक अंकित बरौले सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.