खंडवा। एक दुल्हन ऐसी जिसके कारनामे सुनकर हर किसी के होश उड़ जाएगें. इस दुल्हन ने तीन महीनों में चार युवकों से शादी करके उनसे ढाई लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया है. शादी करने के बदले में दुल्हन ने अपने फर्जी रिश्तदारों के जरिए युवकों से रुपऐ ऐंठ लिए. तीन माह में चार शादियां करने वाली दुल्हन का पर्दाफाश अब कहीं जाकर हुआ है. फर्जी रिश्तेदारों के साथ मिलकर दुल्हन बनी युवती ने युवकों से दो लाख 40 हजार रुपये ठगे है. इसके साथ ही गहनों पर भी हाथ साफ किया है.
रुपए मिलने के बाद मौका देखते ही अपने साथियों की मदद से फरार होने वाली दुल्हन के राज का बुधवार को पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने पर्दाफाश किया है. ग्राम तोरनिया में केदार नाम के युवक की शिकायत के बाद पुलिस दुल्हन और उसके फर्जी रिश्तेदारों तक पहुंच सकी है. केदार के साथ 40 हजार रुपये की ठगी की गई थी. पुलिस ने दुल्हन सहित उसके पांच फर्जी रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से फर्जी आधार कार्ड मिले हैं.
बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि ग्राम तोरनिया निवासी केदार विश्वकर्मा के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों जगदीश निवासी पाटाखाली, शकील, वकील निवासी डगावा भटपरा, शरीफ निवासी हरदा, और रागनी (परिवर्तित नाम) निवासी विसोनी, को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ करने पर आरोपियों ने शादी के नाम पर केदार से षडयंत्र पूर्वक 40 हजार रुपए लेना कबूल किया. इसके बाद आरोपियों ने खंडवा के कोतवाली थाना क्षेत्र में भी एक युवक से शादी के नाम पर 60 हजार रुपये लिए ये भी कुबूल किया गया.
ऐसे करते थे ठगी
आरोपितों द्वारा गिरोह बनाकर ठगी की जाती है. रागनी को दुल्हन बनाकर आरोपी उसके परिवार के लोग बनकर ऐसे युवक की तलाश करते हैं जिनकी शादी किसी कारण से नहीं होती है. शादी करने से पहले युवक से रुपये ले लेते थे. इसके बाद दुल्हन रागनी माैका पाकर अपनी साथियों की मदद से भाग जाती थी. पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि आरोपितों को एक साथी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है. इस कार्रवाई में हरसूद थाना प्रभारी अमित कोरी, एसआई रूपसिंह सोलकी, एएसआई प्रकाश बडोले, आरक्षक ब्रम्हानन्द, दिलीप, जितेन्द्र रावत, महिला आरक्षक पाकिजा की महत्वपूर्ण भूमिका रही.