खंडवा। रविवार को खंडवा के छैगांवमाखन में होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. तैयारियाों को लेकर बीजेपी नेताओं ने सभास्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ बीजेपी की जीत का दावा किया.
बीजेपी विधायक देवेंद्र वर्मा ने बताया कि पूरी निमाड़ की जनता प्रधानमंत्री मोदी को दुबारा प्रधानमंत्री देखना चाहती है. खंडवा संसदीय क्षेत्र में पूरा उत्साह है. भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता पीएम मोदी को सुनने के लिए आतुर है. पीएम मोदी को देखने के लिए कल जन सैलाव उमड़ने वाला है.