खंडवा।खंडवा लोकसभा क्षेत्र के बड़वाह के दिव्यांग आयुष कुंडल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का सपना आखिरकार साकार हो गया. खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने आयुष के इस सपने को साकार किया है. प्रधानमंत्री ने आयुष से मिलने के बाद ट्वीटर पर उसके मिलने की तस्वीर ट्वीट की है. बड़ी बात यह है कि उन्होंने उसके ट्वीटर को फॉलो किया है. पीएम मोदी ने लोगों से आग्रह किया कि आयुष की पेंटिंग अवश्य देखें.
अपने पैरों से बनाता है कलात्मक पेटिंग :बड़वाह का रहने वाला आयुष कुंडल न तो ठीक से बोल पाता है और न ही चल पाता है. यही नहीं वह अपने हाथों से भी काम नहीं कर पाता. लेकिन आयुष ने इसे अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया. उसने एक जुनून के साथ हौसले को उडान दी. अब वह अपने पैरों से कलात्मक पेटिंग बना रहा है. उसकी पेंटिंग की जितनी प्रशंसा की जाए कम है. लोग भी उसके इस हौसले आगे नतमस्तक हैं. लेकिन आयुष का एक सपना था कि वह अपनी इस कला से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रुबरू कराएगा.
खंडवा सांसद ने मिलवाया पीएम से :अपनी बोलती पेंटिंग के माध्यम से अपने दिल की बात आयुष ने कुछ दिन पहले खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के सामने रखी. उसने कहा कि उसे प्रधानमंत्री मोदी से मिलवा दो. वह उन्हें अपनी एक पेंटिंग भेंट करना चाहता है. उसकी इस उमंग के सांसद पाटिल भी कायल हो गए. आखिरकार उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से समय लेकर उनसे मिलने का सपना पूरा करवा दिया. गुरुवार को आयुष प्रधानमंत्री से मिला. इस दौरान उसके साथ सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और उसके परिवार के लोग मौजूद रहे.