मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

100 रूपए पहुंची प्याज की कीमत, खराब प्याज भी बिक रही 30-40 रूपए किलो - खराब प्याज

खंडवा में प्याज की कीमत इस समय 100 रूपए तक पहुंच गई है. जिसके बाद दुकानदारों ने 100 रूपए में एक किलो प्याज का बोर्ड लगा दिया है. वहीं जिले में खराब प्याज भी 30-40 रूपए किलो बिक रही है.

Onion in Khandwa
Onion in Khandwa

By

Published : Dec 5, 2019, 12:10 AM IST

खंडवा।देश में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं, वहीं खंडवा में भी प्याज के दाम 100 रूपए प्रति किलो को छू रहे हैं. बारिश से प्याज की फसल बर्बाद हो गई. जिसकी वजह से प्याज की कमी हो गई और दाम भी काफी बढ़ गए. खंडवा में भी प्याज का यही हाल है, यहां मंडियों में प्याज 3-4 हजार प्रति क्विंटल बिक रहा है. तो खुदरा बाजार में प्याज 90-100 रूपए प्रति किलो बिक रहा है.

खंडवा में 100 रुपए बिक रही प्याज

खराब प्याज भी 30-40 रुपए किलो

किसान आनंदराम ने बताया कि उन्होंने 5 एकड़ में प्याज लगाई लेकिन 20 कट्टे ही अच्छी प्याज निकली बाकी सभी प्याज सड़कर खराब हो गई. अब छोटी और जानवरों को खिलाने वाली प्याज को भी छाट-छांटकर मंडी ले जा रहे हैं क्योंकि वो प्याज 30-40 रूपए प्रति किलो बिक रहा है.

दुकानों पर लगे 100 रूपए/किलो के बोर्ड

खुदरा बाजार में भी प्याज के दामों में आग लगी हुई हैं. खंडवा के खुदरा बाजार में प्याज 100 रूपए प्रति किलो बिक रहा है. यही नहीं एक दुकानदार ने अपनी दुकान में बकायदा बोर्ड लगा रखा है, जिस पर लिखा है कि दिल थाम कर पढ़ लीजिए एक किलो प्याज 100 रूपए में.

फिलहाल आम लोगों को बढ़े हुए प्याज के दामों से राहत मिलने की उम्मीद नहीं हैं. इसके लिए उन्हें प्याज की नई फसल आने तक का इंतजार करना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details