मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एंबुलेंस नहीं मिली तो स्कूटी से पहुंचे हॉस्पिटल, गेट पर ही बुजुर्ग ने तोड़ा दम

खंड़वा में समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. काफी देर तक इंतजार करने के बावजूद जब एंबुलेंस नहीं आई तो बीमार को स्कूटी पर लेकर अस्पताल लाया गया, जहां बुजुर्ग की मौत हो गई.

Health officer
स्वास्थ अधिकारी, खंडवा

By

Published : Apr 16, 2020, 9:59 PM IST

खंडवा। खंडवा में एक बुजुर्ग ने समय पर एम्बुलेंस ना मिलने के कारण दम तोड़ दिया. खंडवा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 15 का आंकड़ा पार कर चुकी है. यही वजह है की अब जिला प्रशासन आम मरीजों की केयर नहीं कर पा रहा है.

65 वर्षीय शेख हामिद को शुगर और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या के चलते मेडिकल की आवश्यकता थी. परिवार वाले 108 और 100 नंबर पर मदद मांगते रहे. जिले के कलेक्टर एसपी तक को मदद के लिए गुहार लगाई. लेकिन मदद नहीं मिली.

बुजुर्ग ने दम तोड़ा दम

मृतक बुजुर्ग के बेटे ने बताया कि वह एक घंटे तक एम्बुलेंस का इंतजार करता रहा. लेकिन नहीं आई. जिसके बाद स्कूटी से हॉस्पिटल पहुंचा लेकिन डॉक्टर नहीं मिले. काफी देर बाद जब डॉक्टर आये तो उन्होंने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया. वहीं स्वास्थ अधिकारी ने भी एंबुलेंस के किसी और लोकेशन पर होने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details