मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदिर में मिला नवजात बच्चा, पुलिस कर रही परिजनों की तलाश - khandwa news

खंडवा जिले की पंधाना तहसील के ग्राम रुस्तमपुर के मंदिर की चौखट के अंदर एक नवजात बच्चा रोता हुआ मिला, जिसकी जानकारी पंधाना पुलिस को दी गई है.

खंडवा
khandwa

By

Published : May 31, 2020, 10:07 AM IST

खंडवा।बच्‍चे को जरा सी परेशानी हो तो मां की आंखों से आंसू निकल पड़ते हैं, मगर कुछ मां ऐसी भी हैं जो अपने ही बच्‍चे को बोझ समझ के मंदिर में रखकर चली जाती हैं. ऐसा ही मामला पंधाना तहसील के ग्राम रुस्तमपुर में सामने आया है, जहां एक नवजात बालक को मंदिर की चौखट के अंदर बिलखता हुआ छोड़कर अज्ञात शख्स फरार हो गया. नवजात को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसका जन्म कुछ दिनों पहले ही हुआ है.

रहवासी हर्षित कुमरावत ने बताया कि मन्दिर के पास टहलते हुए उन्हें रात 8 बजे गुप्तेश्वर महादेव मंदिर के प्रवेश द्वार पर एक अज्ञात नवजात शिशु की जोर जोर से रोने की आवाज आई, उन्होंने तत्काल जाकर देखा तो वहां पर ये नवजात बच्चा मिला, जो पांच से सात दिन पहले ही जन्मा लग रहा था, हालांकि बच्चा पूर्ण रूप से स्वस्थ नजर आ रहा था.

घटना की जानकारी मंदिर के पुजारी स्वामी विश्वेश्वर और देवेन्द्र महाजन को देने के बाद 100 डायल को इसकी सूचना दी गई. पंधाना थाना प्रभारी केतन एच अडलक ने नवजात शिशु को तत्काल खंडवा जिला चिकित्सालय भेजा. रुस्तमपुर मंदिर में प्रत्यक्षदर्शी, देवेंद्र महाजन व राहुल स्वामी ने पंधाना थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई. पंधाना पुलिस द्वारा मामले की पूरी तरह से जांच पड़ताल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details