मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अस्पताल में लापरवाही, कोविड वार्ड में भर्ती जीवित महिला को बताया मृत - खंडवा

खंडवा में एक जीवित महिला को मृत बताने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गलत बेड नंबर के चलते गलत परिवार को परिजन की मौत होने की जानकारी दे दी गई थी.

अस्पताल में लापरवाही
अस्पताल में लापरवाही

By

Published : May 22, 2021, 5:57 AM IST

खंडवा। कोविड केयर सेंटर में जीवित महिला को मृत बताने का मामला सामने आया है. परिवार के लोग बॉडी लेने पहुंचे तो महिला के जिंदा होने का खुलासा हुआ. इसके बाद जब परिवार के लोग पीपीई किट पहनकर वार्ड में पहुंचे तो महिला वॉर्ड में मिली.

जिंदा महिला को बता दिया मृत

खरगोन के मिटावल गांव की 55 साल की सीमा तोमर काे दस दिन पहले कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया था. इनके पति भी कोरोना संक्रमित होने के कारण इंदौर में भर्ती हैं. शुक्रवार अल सुबह अस्पताल से मां की मौत होने की सूचना बेटे पुष्पराज तोमर को दी गई. इसके बाद परिवार के लोग अंतिम संस्कार की तैयारी करने में जुट गए. परिवार के लोग जब बॉडी लेने हेल्प डेस्क पर पहुंचे तो उन्हें पोस्ट मार्टम रूम भेज दिया गया. अपनी मां का शव लेने पहुंचे पुष्पराज ने देखा कि वहां उसकी मां की जगह किसी और का शव था.

लापरवाही के कारण दी गलत जानकारी

पोस्टमार्टम रूम में अपनी मां का शव नहीं देखकर पुष्पराज की जान में जान आई. इसके बाद परिवार के लोग फिर से हेल्प डेस्क पहुंचे तो जानकारी मिली कि उनकी मां जिंदा है. बेड नंबर की गलती की वजह से उन्हें गलत जानकारी दे दी गई थी. इसके बाद परिवार के लोगों को पीपीई किट पहनकर वार्ड में भेजा गया. इस मामले में मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सुनील बजोलिया ने कहा कि गलती कहां हुई थी इसकी जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details