खंडवा। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के नतीजे आ गए हैं. खंडवा जिले के मांधाता विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार नारायण पटेल ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. मांधाता एसडीएम चंदर सिंह सोलंकी ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र दिया. नारायण पटेल ने कांग्रेस के उत्तमपाल सिंह को 22 हजार 129 के बड़े अंतर से हराया है. माना जा रहा है कि मांधाता के चुनावी इतिहास की यह सबसे बड़ी जीत है. इस जीत के बाद बीजेपी के समर्थकों में जीत की बड़ी लहर दौड़ पड़ी. जीत के उत्साह में बीजेपी समर्थक झूम उठे. वहीं नारायण पटेल ने जीत का स्वाद चखने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने जीत का श्रेय क्षेत्र की जनता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,सांसद नंदकुमार सिंह चौहान को दिया है.
नारायण पटेल ने कहा कि 'कांग्रेस का गद्दारी का आरोप मनगढ़ंत और झूठा था, कांग्रेस हमें बिकाऊ उम्मीदवार कह रही थी, लेकिन अब हमें जनता ने अपना सर्टिफिकेट दे दिया है. इसलिए कांग्रेस के इस आरोप का कोई मतलब नहीं है.
कांग्रेस अपने गिरेबान में झांक कर देखे. कांग्रेस ने मेरे ऊपर जो आरोप लगाए थे. उसका प्रमाण पत्र मुझे जनता ने दे दिया हैं.' नारायण पटेल ने कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश में विकास किया है. इसलिए पूरे देश में बीजेपी का राज है. बीजेपी का बड़ा जनाधार है इसलिए जनता उन्हें जन समर्थन दे रही है. उन्होंने बड़ी जीत के बाद क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता से करने की बात कही.