मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP का मिनी 'गोवा' हनुवंतिया पर्यटकों के लिए तैयार, नए साल के जश्न को लेकर ओंकारेश्वर में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था - new year in khandwa

Hanuwantiya Omkareshwar New Year: खंडवा जिले में नए साल के जश्न को पुलिस व प्रशासन सतर्क है. मिनी गोवा कहे जाने वाले हनुवंतिया और ओंकारेश्वर में सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. ब्रेथ एनालाइजर से वाहन चेकिंग की व्यवस्था की है. पर्यटक यहां बिना किसी डर के आसानी से नए साल का लुत्फ उठा सकते हैं.

Khandwa Hanuwantiya tapu
हनुवंतिया और ओंकारेश्वर में न्यू ईयर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 31, 2023, 10:48 PM IST

खंडवा में नए साल को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

खंडवा।मध्य प्रदेश ही नहीं देश और दुनिया में साल की आमद का जश्न मनाया जाएगा, जिसको लेकर हर किसी ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं ऐसे समय में कुछ शरारती तत्व भी होते हैं जो अपनी शरारत से ऐसे जश्न के माहौल को खराब करने की कोशिश भी करते दिखते हैं. मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में ऐसे ही शरारती तत्वों के लिए पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्था भी चाक चौबंद है. नए साल का जश्न मनाने जिले के मिनी गोवा कहे जाने वाले हनुवंतिया टापू और ओंकारेश्वर में पुलिस ने कड़ी सिक्योरिटी लगाई है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम:नए साल पर हनुवंतिया टापू पर सैलानियों का भारी मात्रा में जमावड़ा रहता है. तो वहीं यहां मौजूद टेंट सिटी में रहकर सैलानी नए साल के पहले दिन के उगते हुए सूरज को देखने का आनंद लेने के लिए भी उमड़ते हैं. इसको लेकर भी यहां प्रशासनिक व्यवस्थाएं की गई हैं. वहीं नए साल की शुरुआत में भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने ओंकारेश्वर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. जश्न के दौरान चौक चौराहों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के लिए पुलिस की व्यवस्था भी तैयार है.

ब्रेथ एनालाइजर से वाहन चेकिंग की व्यवस्था:जिला प्रशासन ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के लिए ब्रेथ एनालाइजर से वाहन चेकिंग की व्यवस्था की है. वहीं ओवर स्पीड से गाड़ियां चलाने वालों के लिए कई सारे वाहन चेकिंग पॉइंट्स बनाकर ऐसे लोगों का चालान काटने की भी व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही नए साल के पहले उगने वाले सूरज को देखने के लिए हनुवंतिया में चल रहे जल महोत्सव में पहुंचे सैलानियों के लिए भी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई है. वहीं ओंकारेश्वर में भगवान ओमकार का आशीर्वाद लेकर अपने नए साल की शुरुआत करने के लिए उमड़ने वाली भारी भीड़ के लिए भी जिला प्रशासन ने वाहन पार्किंग से लेकर क्राउड कंट्रोल और मंदिर परिसर में सुचारू दर्शन व्यवस्था के लिए भी बेहतर एक्शन प्लान बनाकर श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था देने की कोशिश की है.

चेक पोस्ट भी लगाए:हनुवंतिया में उमड़ने वाली भीड़ के लिए की जा रही व्यवस्थाओं को लेकर खंडवा के एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर ने बताया कि ''हर वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था लगाई जा रही है. यहां टेंट सिटी है, जिसके लिए अलग से सुरक्षा व्यवस्था के डिमांड की गई थी. वहां भी हमने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था लगाई है. लगभग 100 टेंट हैं, तो वहां पर भी व्यवस्था लगाना सुनिश्चित किया है. क्योंकि न्यू ईयर पर कुछ लोग शराब पीकर हुड़दंग भी करते हैं. तो उनके लिए हमने जगह-जगह चेक पोस्ट भी लगाए हैं. हमारी लगातार चेकिंग भी चलेगी और वाहन चेकिंग भी चलेगी.''

हुड़दंग न करने की अपील:एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर ने बताया कि ''ब्रीथ एनालाइजर से भी हम चेक करेंगे और स्पीड कंट्रोल भी हम लोग करेंगे.'' इसके साथ ही एडिशनल एसपी तारणेकर ने आमजन से अपील भी की है कि ''आपको न्यू ईयर मानना है तो अच्छे स्वभाव से मनाएं, अच्छे व्यवहार से मनाएं. किसी प्रकार की कोई हुड़दंग न करें. नए वर्ष के लिए कोई संकल्प लेकर कुछ करते हैं, तो उसमें पुलिस हमेशा सपोर्ट करेगी. परंतु कार्यक्रम या तो धार्मिक दिशा में हो, या पारिवारिक दिशा में हो तो ज्यादा बेहतर है.''

Also Read:

ओंकारेश्वर में 500 से अधिक पुलिस बल तैनात: नए साल में ओंकारेश्वर मंदिर में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को संभालने के लिए की जा रहीं प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर बताते हुए खंडवा एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर ने बताया कि ''ओंकारेश्वर में नए साल के लिए हमने काफी बल्क में व्यवस्थाएं की हैं. क्योंकि उस दिन मंदिर में करीब एक से सवा लाख लोगों का हब रहता है और उसमें भी ट्रैफिक व्यवस्था में प्रायः प्रायः पुलिस को परेशानी का सामना करना पड़ता है. तो हमने ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, कहां से कहां वाहन रोकना है, कहां पार्क करना है, और मंदिर में हमारी किस प्रकार की व्यवस्था रहेगी, उसमें कौन-कौन से पॉइंट रहेंगे और हमारा बल किस प्रकार काम करेगा. उनका बंदोबस्त करने के लिए हमने सुचारू रूप से व्यवस्था सुनिश्चित की है. लगभग हमारे द्वारा ओंकारेश्वर में 500 से अधिक का बल लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details