मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खंडवा पुलिस कि छापामार कार्रवाई, नकली घी की फैक्ट्री का पर्दाफाश

खंडवा में नकली घी के कारखाने पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है. फैक्ट्री मालिक सहित 3 महिलाओं को किया गिरफ्तार

Khandwa police raids
खंडवा में नकली घी के कारखाने पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है

By

Published : Jan 29, 2021, 1:39 AM IST

खंडवा। इन दिनों नकली घी बनाने के कई मामले सामने आ रहे हैं. खंडवा में नकली घी के कारखाने पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है. अमित ट्रेडर्स नामक फैक्ट्री में यह अवैध कारोबार संचालक अमित के द्वारा किया जा रहा था. संचालक द्वारा ग्रामीण महिलाओं को कम दाम में घी उपलब्ध कराकर क्षेत्रों में और हाट बाजारों में बेचा जा रहा था. पुलिस ने संचालक अमित सहित 3 महिलाओं को हिरासत में लिया है, साथ ही गोडाउन से करीब 50 डिब्बे नकली घी और नकली घी बनाने की सामग्री जब्त की है.

खंडवा में नकली घी के कारखाने पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है

शहर में देसी घी के नाम पर नकली घी बनाकर बेचने का अवैध कारोबार काफी समय से फल फूल रहा था. सूत्रों से मिली सूचना के बाद नगर पुलिस अधिक्षक ललित गठरे ने पदम नगर और छेगाव माखन थाना पुलिस के साथ पदम नगर निवासी अमित ट्रेडर्स के संचालक अमित दुल्हनी के घर दबिश दी. अमित को घर से हिरासत में लेने के बाद पुलिस उसे लेकर गोडाउन पर पहुंची, जहां से नकली घी बनाने की सामग्री और घी के डब्बे पुलिस ने जब्त किए हैं. पुलिस अधिकारीयों नम इस पूरे कारोबार में शामिल लोगों के बारे में जानकरी जुटा कर कार्रवाई करने की बात कही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details